आईआईएम कोलकाता में नारायणमूर्ति ने बेरोजगारी दूर करने को लेकर सरकार से कह दी ऐसी बात – पढ़े पूरी खबर

इंफोसिस एक प्रसिद्ध कंपनी है, जिसके संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति है| शनिवार को वह आईआईएम कोलकाता के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे| वहां पर उन्होंने कहा, कि ” बेरोजगारी दूर करनी है, तो सरकार उन उद्यमियों के रास्ते की बाधाएं हटाए, जो कानून का पालन करते हुए अपना काम कर रहे हैं “|

Advertisement

ये भी पढ़ें: चीन की अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर कारोबारी चिंता में चिंतित

नारायणमूर्ति ने कहा कि “सरकार को मिनिमम गवर्नमेंट और मेक्जिमम गवर्नेंस की नीति लागू करनी होगी। इंफोसिस संस्थापक ने कहा कि सरकार की भूमिका निष्पक्ष नियंत्रक की तरह से होनी चाहिए, जिसमें नीति निर्धारकों को ध्यान रखना होगा कि कहीं पर भी नियमों को तोड़ मरोड़कर कारोबार न हो”| इसके बाद उन्होंने कहा कि “सरकार को ध्यान रखना होगा कि उद्यमियों के रास्ते में बेवजह की अड़चनें पैदा न हों, यदि वे अपना काम ठीक तरीके से कर सकेंगे, तो रोजगार के अवसर भी तेजी से सृजित होंगे”|

नारायणमूर्ति ने कहा, कि जिस देश में सरकार व्यापारी बनने लगती है, वहां लोग भिखारी हो जाते हैं”| इस पर उनका कहना था कि सरकार को सीधे तौर पर कारोबार में दखल नहीं देना चाहिए जिससे उद्यमी अधिक से अधिक व्यापार करेगा जिससे अधिक रोजगार उत्पन्न होंगे और जनता की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी|

नारायणमूर्ति ने कहा, कि ” चार तरह की स्वतंत्रता लोगों को मिलनी चाहिए। इनमें अभिव्यक्ति और बोलने, अपने तरीके से भगवान की पूजा करने, भूख और भय से मुक्ति से आजादी की बात शामिल हैं, यह सभी अधिकार जन्म से ही सुरक्षित होने चाहिए|

ये भी पढ़ें: ‘One Nation One Card’ क्या है

Advertisement