SBI में खाता है तो 1 जुलाई से बदल जायेगे ये नियम, करीब 42 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा असर

यदि आपका भी खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है| जानकारी देते हुए बता दें, कि SBI ने 1 जुलाई से नियम में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है| इन बदले गए नियमों से एसबीआई के 42 करोड़ ग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा,  इसलिए आप भी जाने यह पूरा मामला|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अगर एक साल के अंदर 10 लाख नकद निकाले तो देना पड़ सकता है टैक्स, सरकार कर रही इसके लिए पूरी तैयारी

एसबीआई की तरफ से कहा गया है, कि 1 जुलाई से रेपो रेट से जुड़े होम लोन ऑफर किए जाएंगे अर्थात अगले महीने से एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर पूरी तरह रेपो रेट पर आधारित  कर दी जाएगी | बता दें कि यदि अब रिजर्व बैंक  जब भी रेपो रेट में कोई भी परिवर्तन करेगा, तो उसी आधार पर एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर भी तय की जाएगी |

वर्तमान में आरबीआई के रेपो रेट में किये गए बदलाव के बाद भी एसबीआई अपने मुताबिक होम लोन पर ब्‍याज दरों में कटौती या बढ़ोतरी करता रहता है| अभी बीते गुरुवार को ही आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है और इसे 5.75 पर ले आया है|

जानकारी देते हुए बता दें, कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति साल में 6 बार रेपो रेट की समीक्षा करता है| यदि इसी तरह हर दूसरे महीने में रेपो रेट में बदलाव किया जाएगा, तो एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें भी उसी के मुताबिक घटाई और बढ़ाई जाएंगी |

इसे भी पढ़े: विप्रो के नए बॉस, अजीज प्रेमजी के बाद अब कौन होंगे क्या उन्हें आप जानते हैं- आप भी पढ़े उनके बारे में

Advertisement