सीट टिकट को लेकर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और आर के सिन्हा के समर्थक एयरपोर्ट पर आपस में भिड़े

जानकारी देते हुए बता दें, कि बिहार के हाई प्रोफाइल सीटों में से एक पटना साहिब में शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दी गई, इनके स्थान पर बीजेपी ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दी गयी है| इस बात से इसी क्षेत्र के प्रवल दावेदार आर के सिन्हा काफी नाराज हो गए| इस बीच पार्टी के इन दो बड़े नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई|

Advertisement

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 : आम चुनाव की मुख्य तिथियां |ताज़ा खबर |जनता की राय|पार्टियाँ

भारतीय जनता पार्टी ने पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित करनें के पश्चात आज 26 मार्च को केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे| वहां पर उनका स्वागत करने के लिए हजारों की तादाद में उनके समर्थक फूल-माला लिए पटना एयरपोर्ट पर उपस्थित थे, परन्तु वहां पर कुछ समय में ही राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के समर्थक और रविशंकर प्रसाद के समर्थक आपस में भिड़ गये|

जानकारी देते हुए बता दें, कि इस बात की आशंका पहले से ही थी, कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दी जायेगी, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा था, कि रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ आरके सिन्हा को भी इस सीट से टिकट दी जा सकती है|

ऐसे में टिकट ना मिलने पर आर के सिन्हा के समर्थक काफी नाराज चल रहे हैं, इसलिए रविशंकर प्रसाद के पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके समर्थकों के साथ भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई| ऐसे हालात को नियंत्रित करनें के लिए मौके पर उपस्थित पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया|

यह भी पढ़े: मंत्री की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में हो रही बैठक के दौरान भाजपा सांसद ने अपनी ही पार्टी के विधायक को जूते से पीटा

Advertisement