Section 375 First Poster: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म का पहला टीज़र हुआ रिलीज़

Section 375 First Poster: ‘ओंकारा’, ‘दृश्यम’ और ‘रेड’ जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर्स बहुत जल्द एक बहुत ही धमाकेदार फिल्म रिलीज करने वाले हैं| जानकारी देते हुए बता दें कि,अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म  सेक्शन 375 का पहला टीजर गुरूवार 8 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: Pal Pal Dil Ke Paas : सनी देओल के बेटे करण की डेब्यू फिल्म का रोमांटिक टीजर रिलीज

सेक्शन 375 फिल्म समाज की कड़वी बातों और हकीकत कहानियों पर आधारित है। फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा अहम भूमिका के साथ वकील के किरदार में नजर आएंगे|  इस फिल्म के नाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि, इसमें इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 375 का जिक्र किया गया होगा, रिलीज हुए फिल्म के टीजर की शुरूआत में भारत में बलात्कार और रेप के रेट को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने पेश किये गए हैं|

फिल्म के टीजर में ऋचा चड्ढा का एक डायलॉग समाज की इस घिनौनी सच्चाई से पर्दा  उठाएंगी| वह कहती हैं, ‘इस देश में हर 20 मिनट किसी औरत को रेप का सामना करना पड़ता है। इंडिया में 75 प्रतिशत मामलों में किसी ना किसी वजह से रेप के आरोपी को सजा होती ही नहीं है। वो आजाद घूम रहे होते हैं।’ वहीं अदालत के सामने अक्षय खन्ना भी दलील रखते हुए नजर आ रहें हैं।

इस फ़िल्म को सभी सिनेमाघरों में 13 सितंबर को रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है। इसके अलावा इस फील के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अभिषेक पाठक और कुमार मंगत पाठक हैं। अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा ने फिल्म के टीजर को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट किया है|

इसे भी पढ़े: इन टॉलीवुड एक्ट्रेस की बॉलीवुड में हो सकती है एंट्री, जानिए एक्ट्रेस के नाम

Advertisement