इन टॉलीवुड एक्ट्रेस की बॉलीवुड में हो सकती है एंट्री, जानिए एक्ट्रेस के नाम

तमन्ना भाटिया, तापसी पन्नू, काजल अग्रवाल तृशा कृषण इलियाना डी क्रूस श्रुति हसन श्रेया शरन और असिन जैसी एक्ट्रेस टॉलीवुड के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इनके अलावा टॉलीवुड में कई और टैलेंटेंड और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जो कुछ सालों में बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। आईये जानते है, इनके बारें में आखिर ये टैलेंटेंड एक्ट्रेस कौन है ?

Advertisement

ये भी पढ़े: ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज़, संजय दत्त ही बनेंगे ‘अधीरा’

1.नयनतारा

नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियम है। यह तमिल फिल्म जगत की थलईवा और लेडी सुपरस्टार मानी जाती है| इन्होनें अब तक कई तमिल और मलयालम हिट फिल्मों में काम किया है। नयनतारा की लोकप्रियता साउथ में बहुत अधिक है। बता दें, कि नयनतारा प्रभु देवा से अफेयर के कारण विवादों में रह चुकी हैं।  

2.साई पल्लवी

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Sai Pallavi (@saipallavi.senthamarai) on

साईं पल्लवी नें अब तक कई तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की फिल्मों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं, इनकी सबसे खास बात यह है, कि इन्होनें बहुत ही कम समय में एक्टिंग में अपनी जबरजस्त पहचान बनायीं है| साई को पहली फिल्म के बाद ही 8 फिमेल बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, इसके साथ ही साईं को साउथ में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है।

ये भी पढ़े: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किक 2’ की शूटिंग अगले साल से होगी शुरू

3.प्रनिथा सुभाष

View this post on Instagram

#pranithasubhash 😍 #filmyproduction

A post shared by Filmy Production (@filmyproduction) on

प्रनिथा सुभाष नें वर्ष  2010 में कन्नड़ फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करना शुरू किया था, और अब तक इन्होनें तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में कई हिट फिल्में दी हैं। प्रनिथा सुभाष जल्द ही 2020 में बॉलीवुड फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नज़र आने वाली हैं।

4.कीर्ति सुरेश

View this post on Instagram

❤️ #mahanati

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

कीर्ति सुरेश नें अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मलयालम फिल्म से की थी| कीर्ति अब तक धनुष, विजय और राम पोथीनैनी जैसे कई फैमस एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं।

5.रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना नें अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत काफी कम उम्र से शुरू की थी| इन्होनें अब तक कई तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है|  हाल ही में तमिल सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका की ‘डियर कॉमरेड’ फिल्म रिलीज़ हुई है जिसका हिन्दी रीमेक जल्द बनने वाला है।

ये भी पढ़े: मिशन मंगल और बाटला हाउस की टक्कर इस हॉलीवुड फिल्म से, 15 अगस्त को होगी रिलीज़

Advertisement