वृक्षारोपण महाकुंभ: 22 करोड़ पौधारोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाएगी यूपी सरकार

वृक्षारोपण महाकुंभ: भारत छोड़ो आंदोलन के 77 साल पूरे हो चुके हैं| जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किया गया है, जिसके तहत यूपी सरकार 22 करोड़ पौधारोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाएगी| सरकार इस कार्यक्रम को पूरा करने के बाद इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश में है, और यही कारण है कि, इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारियां भी कर रखी हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पेड़-पौधे लगाने के मामले में भारत और चीन विश्व में है सबसे आगे: नासा

वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 1490 नर्सरियों में 27 करोड़ पौधे तैयार हैं, जिनको 1430381 जगहों पर रोपा जाएगा| जहां पौधा लगाया जाएगा, उस जगह की जियोटैगिंग भी कराई जाएगी ताकि अभीयान की सही स्थिति आंकी जा सके|

वृक्ष महाकुंभ का आयोजन संगम नगरी प्रयागराज में शुरू कर दिया गया है| इस आयोजन के तहत आज शुक्रवार 9 अगस्त को शहर में एक लाख से ज़्यादा पौधे बांटने का काम किया जाएगा| इसके बाद इस कार्यक्रम को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा| वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ इस महाकुंभ का समापन शाम को करेंगे |

किये जा रहें वृक्ष महाकुंभ के आयोजन से स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम नागरिक भी काफी खुश दिखाई दे रहें हैं| वृक्ष महाकुंभ का यह आयोजन वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से हो रहा है| बता दें, कि इससे पहले वर्ल्ड रिकार्ड एक साथ तीस हजार पौधे बांटने का बनाया गया था |

प्रयागराज के वृक्ष महाकुंभ में एक लाख से अधिक पौधे अकेले परेड ग्राउंड से बांटे जाने का लक्ष्य तय हुआ है| इसके बाद शाम चार बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस आयोजन का समापन करेंगे| गिनीज बुक की टीम उन्हें ही वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट देगी|

इसे भी पढ़े: योगी कैबिनेट की मीटिंग में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, गौपालको को दी बड़ी सौगात

Advertisement