नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से दिया इस्तीफा, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ये बड़ी बात

0
475

रविवार 14 जुलाई को बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे सिद्धू के इस्तीफे के फैसले से अचंभित हैं| शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”पंजाब कैबिनेट और मंत्रालय से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बारे में जानकर अचंभित हूं |”  उन्होंने कहा, “वह एक बेहद प्रतिभाशाली और लोकप्रिय खिलाड़ी / राजनीतिज्ञ रहे हैं| इन सबसे बढ़कर वह एक अद्भुत इंसान और हमेशा हाजिर रहने वाले व्यक्ति हैं,  जो मेरे अच्छे दोस्त भी हैं |”

Advertisement

इसे भी पढ़े : कर्नाटक की सियासी हलचल पर कुमार विश्वास ने साधा निशाना, कहा – खूँटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त

इसी के साथ उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ”हालांकि हम उनके निर्णय पर सवाल नहीं उठा सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम को हल करने की दिशा में जल्द ही उपाय की उम्मीद करेंगे और प्रार्थना करेंगे …. जय हिंद!”

वहीं पंजाब के कुछ मंत्रियों ने नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री पद से इस्तीफा देने पर उन्हें निशाने पर लेते हुए  नाटकबाजी  करने का आरोप लगाते हुए सिद्धू से अपने कार्यों में अधिक शालीनता दिखाने की अपील की है| इसके अलावा विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी सिद्धू के इस्तीफे को नाटक बताया है  तो वहीं  शिअद की सहयोगी भाजपा ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंन्दर सिंह से तुरंत सिद्धू को बर्खास्त करने की अपील की है| जानकारी देते हुए बता दें कि रविवार 14 जुलाई को सिद्धू ने  ट्विटर पर अपना त्यागपत्र पोस्ट किया और उसमें राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को टैग किया था| 

इसे भी पढ़े:  कर्नाटक सियासी हलचल के बीच सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा- विश्वास मत के लिए तैयार हूं

Advertisement