ICC World Cup: अगला ICC वर्ल्ड कप कब होगा और कहाँ खेला जायेगा जानिए पूरी जानकारी यहाँ

0
421

ICC World Cup: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सफर 14 जुलाई से खत्म हो गया है। इस बार इंग्लैंड ने रविवार को लॉर्डस में सुपर ओवर तक खिंचे मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना कराते हुए पहली बार विश्व कप में अपनी जीत दर्ज की है| इस बार 2019 का विश्वकप इंग्लैंड में खेला गया था, अब चार साल बाद 2023 में एक बार फिर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के बाद अगले  वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में रखा जाएगा।

Advertisement

इसे भी पढ़े: सुपर ओवर में इंग्‍लैंड पहली बार बन गया वर्ल्‍डकप चैंपियन, न्‍यूजीलैंड नहीं जीत सका ख़िताब

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023  भारत में खेला जाएगा| यह वर्ल्ड कप 9 फरवरी से 26 मार्च तक खेला जाएगा। यह 13वां आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप खेला जाएगा। जानकारी देते हुए बता दें, कि इंग्लैंड में  1987, 1983, 1999 और 2019 में विश्व कप खेले जा चुके है। वहीं इंग्लैंड अकेला ऐसा देश है, जिसने 1975,1979, 1983, 1999 में आयरलैंड, नीदरलैंड, स्काटलैंड और वेल्स के साथ टूर्नामेंट खेला है|

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का पूरा शेड्यूल 

वहीं अब 7वें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक़ टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा| यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा| बता दें, कि पूर्व चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग की वजह  टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाए  और अब उन्हें 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना पड़ेगा| 

आईसीसी पुरुष 2020 टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (बेलेरिव ओवल)

अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव ओवल)

अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (गाबा)

अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)

नवंबर 1-   भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 1-   दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (एडिलेड ओवल)

नवंबर 2-   क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 2-   न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)

नवंबर 3-   पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (एडिलेड ओवल)

नवंबर 3-   ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 4-   इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (गाबा)

नवंबर 5-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 5-   भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 6-   पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 6-   ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 7-   वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 7-   इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 8-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 8-   भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

सेमीफाइनल मुकाबला

नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)

फाइनल मुकाबला

नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

इसे भी पढ़े:  INDvsNZ: रोहित शर्मा ने भारत की हार के दो दिन बाद कुछ ऐसे किया अपना दर्द बयां, पढेंगे तो आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम

Advertisement