शौर्य सम्मान समारोहः शहीद की मां के पैर सीतारमण ने छुए | OROP पर बोलीं – बहकावे में न आये, आकर मुझसे मांगें जवाब

4 मार्च को शौर्य सम्मान समारोह में देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पुलावामा  हमले में शहीद हुए  सैनिकों की माँ और पत्नियों को सम्मान देते हुए उनके पैर छुए और देश के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की | इसके अलावा रक्षामंत्री ने वन रैंक वन पेंशन (OROP) को लेकर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिन नेताओं ने पूर्व सैनिकों की OROP की मांग को पूरा नहीं किया हैं वो लोग अब इसमें खामियां निकाल रहे हैं। जनता ऐसे लोगों के बहकावे में ना आये |  

Advertisement

इसके बाद कहा कि यदि आपके मन में इसको लेकर किसी भी तरह के सवाल उठ रहें है तो मुझसे आकर जवाब मांगे । रक्षामंत्री ने कहा कि सभी लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ अब कैसे सवाल करना चाहते हैं वो आप पर निर्भर करता है? लेकिन हमारा निवेदन है कि वॉट्सऐप पर किये जा रहे इस भ्रम से दूरी बनाकर रखें | वर्ष 2019 में वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के समीक्षा की जाएगी | बता दें कि इसके लागू होने के तीन साल पूरे हो चुके हैं | वहीं यदि इसमें कहीं कोई कमी निकलती हैं उसका हल भी निकाला जाएगा |

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने OROP स्वीकृत करने के पश्चात् ही इसके लिए 35 हजार करोड़ रुपये दिए हैं और वित्त मंत्री ने पेश किये गये अंतरिम बजट में हर साल 8 हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान भी दिया है।

Advertisement