यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का समापन हो चुका है | जानकारी देते हुए बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा 28 को खत्म हो गई थी वहीं इंटर की परीक्षा का समापन 2 मार्च को हुआ| अब 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 10 मार्च से शुरू किया जाएगा | इन कक्षाओं की कापियां शहर के चार केंद्रों में चेक की जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इसके लिए शहर में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज और अमीनाबाद इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
इसके अलावा प्रदेश के 247 मूल्यांकन केंद्रों में हाईस्कूल की दो करोड़ 17 लाख सात हजार 879 कॉपियां चेक की जायेंगी और इंटरमीडिएट में दो करोड़ 90 लाख 84 हजार 556 कॉपियों का मूल्यांकन होना है | वहीं इलाहाबाद के नौ केंद्रों में 23 लाख 45 हजार 513 कॉपियां जांची जायेंगी |
बता दें कि पहले कॉपियों के मूल्यांकन की तारीख 8 मार्च तय की गई थी, परन्तु 8 और 9 मार्च को टीजीटी परीक्षाएं होनी थी जिसके चलते इसकी तरीख आगे बढ़ाकर 10 मार्च कर दी गई है | मूल्यांकन करने के लिए अध्यापकों के ऑनलाइन नियुक्ति पत्र अपलोड कर दिय गये हैं। संकलन केंद्रों से मूल्यांकन के लिए कॉपियों के बंडलों को सभी केन्द्रों में 7 मार्च तक पहुंचा दिए जायेंगे | सारे प्रदेश में हाई स्कूल के मूल्यांकन के लिए 118 केंद्र और इंटर के लिए 100 केंद्र बनाए गए हैं।