वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई शुरू हो चुका हैं, जिसमें टीमों के बीच लगातार मुकाबले देखने को मिल रहें हैं| वहीं वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को अपने ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन की फॉर्म को लेकर काफी चिंता थी| मौजूदा दौर में इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों की जोड़ी को बल्लेबाज दुनिया की बेस्ट जोड़ी कही जाती है, लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने पिछले कुछ समय से अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिया| जिसको लेकर भारत के लिए यह चिंता का विषय बना था|
हालांकि अब पहले की ही तरह वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही दोनों बल्लेबाज अपना शानदार प्रदर्शन देने में लगे हुए हैं| इस बार टीम को भलीभांति मालूम है कि यदि वर्ल्ड कप के इस मिशन में कामयाब होना है तो टीम इण्डिया की पूरी टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन के साथ खेलना है|
इसे भी पढ़े: क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, रिटायरमेंट के बाद कही ये बड़ी बात
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बने ये जबरदस्त रेकॉर्ड्स
1.भारत: 352/5: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना बड़ा स्कोर
2.127/1: वर्ल्ड कप में AUS के खिलाफ रोहित-शिखर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए बनाई सबसे बड़ी साझेदारी
3.दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-धवन की जोड़ी दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी में शुमार (60.6 के औसत से मिलकर बनाए 1273 रन)
4.पीछे छूटी वेस्ट इंडीज: वेस्ट इंडीज के गोर्डन ग्रीनिज और डेस्मंड हेन्स (39.7 के औसत से 1152 रन) को जोड़ी को छोड़ दिया पीछे
5.धवन का 17वां ODI शतक: अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहे गब्बर का यह तीसरा वर्ल्ड कप शतक और कुल 17वां वनडे शतक है
6.इंग्लैंड में दूसरे विदेशी बल्लेबाज धवन: इंग्लैंड में 4 शतक ठोकने वाले धवन, सर विवियन रिचर्ड्स के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं
7.सचिन-गांगुली के बाद शिखर: ICC वनडे टूर्नमेंट्स में शिखर धवन के नाम अब 6 शतक हैं। इतने ही शतक रिकी पॉन्टिग (AUS) और कुमार संगाकारा (SL) के नाम हैं, जबकि ज्यादा शतक (7 शतक) भारत के सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली के नाम हैं।
8.ओवल में पहले भारतीय: ओवल के मैदान पर 3 शतक जमाने वाले इकलौते भारतीय
9.50वीं वनडे जीत: 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 50वीं वनडे जीत
10. 50वीं हाफ सेंचुरी: इस मैच में 82 रन की पारी खेलने वाले विराट ने जड़ी करियर की 50वीं वनडे फिफ्टी
WC में सबसे ज्यादा शतक भारत के नाम: सभी वर्ल्ड कप में मिलाकर भारत की ओर से अब तक कुल 27 शतक जमाए गए हैं।
11.किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए। यह किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंडुलकर के नाम था, जिन्होंने 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही यह रेकॉर्ड बनाया था।
इसे भी पढ़े: 10 जून आज का इतिहास – आज भारतीय क्रिकेट का था बहुत ख़ास दिन, जानिए आज की अन्य अहम बातें