लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी को मिली बड़ी जीत को लेकर सभी पार्टियां इसके बाद से ही तनाव में रह रही हैं| इसी तरह अब सीएम अमरिंदर से तनाव के बीच चल रहे हैं पंजाब के मंत्री एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार 10 जून को दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें राज्य की ‘‘स्थिति” के बारे में पूरी जानकारी दी |
इसे भी पढ़े: पहले थी आंगनवाड़ी कुक और अब सांसद बन गयी 70 साल की प्रमिला बिसोई
सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की, उन्हें अपना पत्र देकर गुहार लगाई” क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के साथ अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को शहरी सीटों में 64% वोट मिला है, जबकि ग्रामीण इलाक़ों में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा | जिन मंत्रियों के इलाक़े मे पार्टी हारी है, उन्हें इनाम के तौर पर कई और महकमे दिए गए लेकिन शहरी इलाके में काग्रेस ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया तब भी मुझे स्थानीय निकाय मंत्रालय छीन लिया गया |
जानकारी देते हुए बता दें कि, पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से स्थानीय शासन और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभागों का कार्यभार सौंपा था, लेकिन बाद में उन्होंने उनकी उस जिम्मेदारी को उनसे वापस ले लिया | इसके बाद सिद्धू ने पिछले सप्ताह राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की थी |
इसे भी पढ़े: नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) पूर्वोत्तर का पहला राष्ट्रीय दल बन गई है, पीए संगमा ने बनाई थी पार्टी