गोमती एक्शन परिवार की बैठक आज लखनऊ में हुई संपन्न

(लखनऊ) गोमती एक्शन परिवार की बैठक आज दिनांक 3 फ़रवरी 2019 को गोमती नगर, लखनऊ में स्थित संस्था के अध्यक्ष श्री जे. एस. मिश्र (पूर्व आईएएस) के आवास पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई, जिसमे पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा कैसे राजधानी को पालीथीन मुक्त बनाया जाये इस बात पर गहन विचार विमर्श हुआ |

Advertisement

राजधानी लखनऊ में पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी उपायों तथा पालीथीन मुक्त लखनऊ बनाने के लिए राजधानी वासियों के साथ सहयोग और भावी रणनीतियों पर श्री दिवाकर त्रिपाठी (पूर्व आईएएस), श्री राजीव उपाध्याय (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), श्री राम महेश मिश्र (महासचिव), श्री रविन्द्र नाथ मिश्र (संपादक, युग गरिमा, राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका) श्री डॉ आर. के. सिंह सहित विभिन्न स्कूल के अतिथिगणों ने अपने विचार रखे |

गोमती एक्शन परिवार सदस्य बैठक करते हुए

यहाँ आज बैठक में सभी ने इसी बात पर मंथन किया कि पर्यावरण को बचाए बिना हमारा विकास खोखला और अधूरा है | बैठक में ये बात सामने आई कि राजधानी को पालीथीन मुक्त रखने के लिए समय समय पर “पालीथीन मुक्त चेतना सभा” का आयोजन सुनिश्चित किया जाये जिसमे विद्यार्थी शिक्षक, समाजसेवी और आम जन की भी सहभागिता हो ताकि इसके प्रति जागरूकता आये और साथ ही 1 लाख वृक्षारोपण की भी बात कही गई |पालीथीन के विकल्पों को बढ़ावा देने हेतु सदस्यगणों ने काफी महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये |

Advertisement