सिल्वर स्क्रीन से राजनीति तक का सफ़र तय किया इन अभिनेत्रीयों ने

बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी,जया बच्चन, जया प्रदा, नगमा, जय ललिता ये ऐसी अदाकराएँ है जिन्होंने फिल्मों के साथ – साथ राजनीति में भी कदम रखें हैं | वहीं कुछ दिनों पहले ही यह सूचना आई थी कि अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी राजनीति में शामिल हो रही है खबर यह थी कि अमित शाह मुंबई में स्थित माधुरी दीक्षित के घर उनसे मिलने के लिए गये थे | जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित को लोकसभा चुनाव के लिए ऑफर दिया था | इस बात की चर्चा काफी जोरों-शोरो के साथ हो रही थी कि अब भाजपा में शामिल होकर माधुरी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगी लेकिन बाद में इस खबर का खंडन कर दिया गया |

Advertisement

हेमा मालिनी

अभिनेत्री हेमा मालिनी भाजपा की पार्टी की एक सदस्य हैं जो समाज सेवा के लिए राजनीति में कदम रखें है | ये वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश ) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं | हेमा ने मथुरा के लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज की थी |

जया बच्चन

जया बच्चन समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थी और ये इस समय समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य हैं |

जया प्रदा

अभिनेत्री जया प्रदा अपनी फिल्मी दुनिया को छोड़कर तेलगुदेशम पार्टी में शामिल हो गई थी लेकिन विवादों के चलते इन्होंने बाद में समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है |

नगमा

बॉलीवुड की कलाकार नगमा कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव प्रचार करती थी बाद में इन्होंने टिकट हासिल करके लोकसभा चुनाव लड़ा इसके बाद ये अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी बनाई गईं।

जय ललिता

मशहूर और पुरानी अदाकार जय ललिता ने भी राजनीति में काफी नाम कमाया है | इन्होंने तमिलनाडु में लगातार 5 बार अपनी जीत हासिल करके मुख्मंत्री के पद पर विराजमान रही |

Advertisement