हरियाणा के झज्जर स्थित देश में कैंसर के इलाज के लिए बड़ी लागत के साथ सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल का निर्माण किया गया है | इस अस्पताल को तैयार करने के लिए 2035 करोड़ की रकम लगाई गई है | मंगलवार से इस कैंसर अस्पताल -नैशनल कैंसर इंस्टिट्यूट (NCI) में OPD (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाएं जारी हो जाएंगी। यहाँ पर सेवाएं जारी करने के लिए सारी तैयारियां अच्छे से की जा चुकी है | इस आस्पताल का प्रोजेक्ट पिछले कई दशकों में भारत का सबसे बड़ा पब्लिक फंड से बना हुआ है।
NCI तीन चरणों में जारी किया जाएगा पहला चरण जनवरी-मार्च 2019 के बीच शुरू होगा इसमें OPD और 250 बेड रहेंगे। दूसरा दिसंबर 2019 में इंडोर ऐडमिशन को 500 बेड तक की सुवोधा और कर डी जायेगी फिर इसके एक साल के बाद अधिक से अधिक सारी सुविधाओं के साथ यह पूरी तरह से चलने लगेगा | इस अस्पताल को चलाने की जिम्मेदारी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को दी गई है अधिकारियों ने कहा है कि पहले चरण के लिए 634 डॉक्टर, नर्स और टेक्नीशन्स की जरूरत है जिनमें से 110 की नियुक्ति हो चुकी है और भी रख लिए जायेंगे |
रणदीप ने कहा है कि OPD सेवाओं का सॉफ्ट ‘हम सोमवार से लॉन्च कर रहे हैं। अभी इस अस्तपताल में 710 बेड्स की सुविधा रहेगी | सबसे बड़ा अस्पताल NCI AIIMS के कैंसर अस्पताल का बोझ बांटने का काम करेगा। प्रतिदिन AIIMS 1300 मरीज देखता है। डॉक्टर का कहना है कि इनमें से सिर्फ 400 मरीजों का इलाज हो पता है |