जानिए कुछ ऐसी जॉब जिन्हें रोबॉट्स हमसे छीन नहीं पाएंगे

0
346

अब दुनिया भर में धीरे-धीरे टेक्नॉलजी इतना आगे पहुँच गई हैं कि अब वह इंसानों की जगह सारे काम कर सकती हैं | जानकारी देते हुए बता दें कि अब से 50 सालों के अंतर्गत रोबोट्स लगभग हर काम को बहुत ही अच्छे तरीके से करने लगे है । लेकिन, दुनिया में अभी भी कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें रोबॉट्स बखूबी नहीं कर सकते हैं | इसलिए आज आप भी जान लीजिये कि ऐसी कौन सी जॉब हैं जिन्हें रोबॉट्स हमसे कभी भी छीन नहीं सकते हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े:जानिए महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट जॉब कौन सी हैं – 5 बेस्ट सरकारी जॉब

बता दें कि डॉक्टर्स, नर्स ऐसे जटिल काम करते हैं, जिनको रोबॉट्स के लिए अंजाम देना मुश्किल रहेगा | ये ऐसी जॉब हैं जिन्हें रोबॉट्स हमसे छीनने के लिए कामयाब नहीं हो पायेंगे | वहीं कंसल्टेंसी फर्म मकिंजी का कहना है कि एक नर्स के 30 फीसदी से भी कम काम को ही ऑटोमेशन की सहायता से बस पूरा किया जा सकता है। 

सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के लिए विशेषज्ञता और बड़े स्तर पर और भी लोगों के साथ कम्यूनिकेशन की आवश्यकता पड़ती है, जिसे मकिंजी का कहना है कि दुनिया भर की सिर्फ 5 फीसदी जॉब्स को ही किसी एक समय में ऑटोमेशन के माध्यम से किया जा सकेगा |

इसे भी पढ़े:जानिए किस जॉब का क्रेज बढ़ रहा आजकल – साल में मिलते हैं 50 लाख से भी ज्यादा

Advertisement