रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में एसआई के पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है| आरपीएफ ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट si1.rpfonlinereg.org पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की है| एसआई के पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है| आरपीएफ के द्वारा ग्रुप ए और ग्रुप एफ की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की है|
ये भी पढ़ें: JPSC Recruitment 2019: असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
1.आपकी जानकारी के लिए यहाँ पर बता दे कि ग्रुप ए में कुल 178 और ग्रुप एफ में 60 आवेदक सफल घोषित किये गए, आरपीएफ के नियमानुसार इन सभी सफल अभ्यर्थियों को अब मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा
2.सभी सफल उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम की तारीख और समय की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएंगी
3.हमारी तरफ से सभी सफल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट से attestation form को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल ले, मेडिकल एग्जाम के समय इस फॉर्म को भरकर जमा करना होगा
4.यदि किसी अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वह दिए गए नंबरों पर कॉल करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है
द.रे./SR – 9003160702, 044-25352469
द.प.रे/SWR – 9731665705, 0836-2289870
द.म.रे/SCR – 9701370706, 040-27829038
5.ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की गयी मेरिट लिस्ट में सफल अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ के विषय में जानकारी दी गई है
| RPF SI फाइनल मेरिट लिस्ट | यहाँ पर क्लिक करे |
| ऑफिशियल वेबसाइट | यहाँ पर क्लिक करे |
ये भी पढ़ें: भारतीय थल सेना में पहली बार महिलाओं के लिए नौकरी, नोटीफिकेशन हुआ जारी


![DME Assam Recruitment 2025: Apply for 765 Non-Technical Assistant Posts – Salary up to ₹70,000 [Official Update] dme assam](https://yuglive.com/wp-content/uploads/2024/12/dme-assam-jobs-218x150.jpeg)
