स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को SIT ने किया गिरफ्तार

0
319

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित छात्रा को आख़िरकार एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया| पीड़ित छात्रा पर चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है| इससे पहले पीड़ित छात्रा की शिकायत पर स्वामी चिन्मयानंद को जेल भेज दिया गया था| एसआईटी ने पीड़ित छात्रा को शाहजहांपुर में उसके घर से आज सुबह गिरफ्तार किया गया है| इस प्रकरण में अभी तक छात्रा के तीन दोस्त भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 20 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, अब मंत्रियों का आयकर नहीं भरेगी सरकार

बता दें, कि पीड़ित छात्रा पर ये कार्रवाई तब की गई है, जब पीड़िता की अग्रिम जमानत पर कल सुनवाई होनी है| छात्रा ने जिला जज की कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई थी| सोमवार देर रात प्रयागराज से शाहजहांपुर स्थित घर लौटने के बाद छात्रा के वकील ने मंगलवार को जिला सत्र न्यायालय में उसकी जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर कई घंटों तक सुनवाई चली|

मंगलवार को अदालत की सुनवाई पूरी न होने के कारण छात्रा की गिरफ्तारी टल गई थी| छात्रा को एडीजे (प्रथम) की अदालत में पेश किया गया था, उसके बाद से छात्रा एसआईटी की निगरानी में थी| इससे पहले छात्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए रविवार शाम अपने पिता और भाई के साथ प्रयागराज चली गई थी|

ये भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिए राजनीति से संन्यास के संकेत, दिया यह बड़ा बयान

Advertisement