Home Breaking News भारत में बड़े हमले की साजिश में जैश, खुफिया एजेंसियों ने जारी...

भारत में बड़े हमले की साजिश में जैश, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

0
307

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा है| इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है| अलर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आतंकी संगठन के निशाने पर हैं| इसके अलावा देशभर के 30 शहर और कई एयरपोर्ट्स भी निशाने पर हैं| जैश-ए-मोहम्मद के शमशेर वानी ने हमले की धमकी दी है| इस आतंकी संगठन की सितंबर महीने में हमला करने की योजना बनायीं है|

ये भी पढ़े: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने किया बड़ा खुलासा, पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी लॉन्च पै़ड फिर से किया सक्रिय

बता दें, आतंकी संगठन जैश जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बदला लेना चाहते हैं| जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, कि पुलिस किसी भी प्रतिकूल स्थिति का सामना करने के लिए बखूबी प्रशिक्षित और साजो-सामान से लैस है, तथा राज्य के अमन-चैन के दुश्मनों से सख्ती से निपटा जाएगा|

सिंह ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में कहा, ‘पुलिस किसी भी प्रतिकूल स्थिति का सामना करने के लिए बखूबी प्रशिक्षित और साजो-सामान से लैस है, तथा वह लोगों की सुरक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए कटिबद्ध है|’

ये भी पढ़े: अमेरिका में इमरान खान का कुछ ऐसे हुआ स्वागत, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक