SSC JE 2019: अभी पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जूनियर इंजिनियर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए 1 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होना था, लेकिन अब इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है| अब एसएससी जूनियर इंजिनियर नोटिफिकेशन 13 अगस्त को जारी किया जाएगा| इसके साथ ही एसएससी इस महीने सिलेक्शन पोस्ट फेज-VII का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जायेगा|
इसे भी पढ़े: Odisha OTET एडमिट कार्ड 2019 हुआ जारी, परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
इसके अतिरिक्त जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक 2019 पदों का नोटिफिकेशन 20 अगस्त 2019 को जारी होगा| वहीं सिलेक्शन पोस्ट फेज-VII का नोटिफिकेशन 6 अगस्त को जारी किया जाएगा। बता दें कि, इन पदों के नोटिफिकेशन से जुड़ा एक नोटिस एसएससी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
जानकारी देते हुए बता दें कि, अभी कुछ समय पहले ही एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोजित की जाने वाली फिजिकल परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिन्हें आवेदक एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
SSC Notification 2019 देखने के लिए => यहाँ क्लिक करें
इसे भी पढ़े: SSC MTS परीक्षा के लिए नया नोटिस जारी, फोटो आईडी ले जाना हुआ अनिवार्य


![DME Assam Recruitment 2025: Apply for 765 Non-Technical Assistant Posts – Salary up to ₹70,000 [Official Update] dme assam](https://yuglive.com/wp-content/uploads/2024/12/dme-assam-jobs-218x150.jpeg)
