Suhana Khan B’Day Special: सुहाना को अनन्या पांडेय ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे Wish, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Suhana Khan BirthDay Special: बॉलीवुड में किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए आज का दिन काफी ख़ास है क्योंकि आज 22 मई को उनकी बेटी सुहाना खान का जन्मदिन है | सुहाना खान का जन्म 22 मई, 2000 में हुआ था| इसका मतलब आज से सुहाना 19 साल की हो गई हैं| अभी सुहाना खान ने फिल्मों में कदम नहीं रखा है| वो अभी इससे काफी दूर हैं, लेकिन स्टारकिड्स की चर्चा में वह हमेशा आगे रहती हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: PM Modi Biopic Movie: नया पोस्टर हुआ रिलीज, जिसकी टैगलाइन है – ‘आ रहे हैं दोबारा, अब कोई रोक नहीं सकता’

फिल्मो से दूर  रहने के बावजूद भी सुहाना खान अपनी फैशन सेंस और खूबसूरत अंदाज के लिए मशहूर हैं| सुहाना खान के इस ख़ास और सुनहरे मौके पर उनकी बेस्टी और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने उन्हें काफी खूबसूरत तरीके से जन्मदिन की शुभ कामनाएं दी|

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाली चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें सुहाना खान, शनाया कपूर और वह खुद हाथ में बंदूक लेकर चार्लीज एंजल के अंदाज में खड़ी हुई हैं और फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पियेस्ट बर्थडे टू माई लिट्ल बेबी”. अनन्या पांडे ने आगे अपने कैप्शन में लिखा ‘हम लोग तुमसे बहुत प्यार करते हैं सू |’

इसे भी पढ़े: Cannes 2019: दीपिका पादुकोण के अनोखें लुक के कायल हुए लोग, Photo हो रही वायरल

Advertisement