NIOS DELED 4th Samester Result 2019: 4th सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से यहां डाउनलोड करे

0
548

NIOS DELED 4th Samester Result 2019:  अब 4th सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का इन्तजार खत्म हुआ क्योंकि NIOS चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं| इस परीक्षा के परिणाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे| परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी nios.ac.in और dled.nios.ac.in पर जाकर अपनी परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े:RBSE 12th Arts Result 2019: कुछ देर में होगा जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

जानकारी देते हुए बता दें कि डीएलएड का चौथा सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन मार्च में तीन विषय मॉड्यूल के लिए रखा  गया था| इसमें प्राथमिक स्तर (508) में सीखना, कला, स्वास्थ्य, शारीरिक और कार्य शिक्षा में शिक्षा, उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखना (509) और शिक्षण विज्ञान उच्च प्राथमिक स्तर (510) शामिल हैं|  

ऐसे देखे परीक्षा परिणाम

1.सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट  dled.nios.ac.in या nios.ac.in पर जाएं  

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें आपको अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करे

4.इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं

NIOS DELED Result 2019 => यहाँ देखे  

इसे भी पढ़े:UPPSC Calendar 2019: 2nd हाफ का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, 20 अक्टूबर को आयोजित होगी PCS परीक्षा

Advertisement