सनी लियोन का ऐसा डांस जो कभी नहीं देखा होगा, बेकाबू हो गए फैन्स, करने लगे ऐसा – यहां से देखें वीडियो

सनी लियोन अपने डांस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं| अब वो इन दिनों साउथ में भी अपने डांस से जलवा बिखेर रहीं हैं और लगातार बेहतरीन फिल्मे भी दे रहीं है| अभी कुछ समय पहले ही सनी लियोन की मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार माम्मूटी साथ फिल्म ‘मधुरा राजा रिलीज हुई है, और इस फ़िल्म के रिलीज होने के बाद जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सेट पर कुछ इस अंदाज में मनाया गया कपिल शर्मा का बर्थडे, सनी लियोनी ने भी दी बधाई

बता दें, कि सनी लियोन ने माम्मूटी की ‘मधुरा राजा में एक स्पेशल और बेहतरीन सॉन्ग पर डांस किया है| जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है| सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्रामपर यह वीडियो डाला है, जिसमें उनके फैन्स सिनेमाघर में गदर मचाते दिखाई दे रहें हैं|

सनी लियोन ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा हैः ‘मधुरा राजा में मेरे सॉन्ग पर फैन्स का रिस्पॉन्स देखकर मजा ही आ गया.’ मजा आना बनता भी है क्योंकि सनी लियोनकी दीवानगी यहां सिर चढ़कर बोलती नजर आ रही है.

जानकारी देते हुए बता दें, कि सनी लियोन ‘मधुरा राजा’ के अलावा एक और मलयालम फिल्म में भी दिखाई पड़ेंगी| अभी कुछ समय पहले ही सनी लियोन ने ऐलान करते हुए कहा था, कि वे अपनी पहली मलयालयम फिल्म ‘रंगीला’ की शूटिंग फरवरी से शुरू करने जा रही हैं| इस मलयालम फिल्म डायरेक्टर संतोष नायर हैं|

इसे भी पढ़े: अजय देवगन और रकुल प्रीत का ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म का वड्डी शराबन गाना हुआ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में आ रहे है नजर

Advertisement