आज से चलेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी

0
463

देश की कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस के लिए अब इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इंडियन रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस के किराए का भी ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। आप आज से ही इसके टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC)  द्वारा किया जा रहा है| तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को विमान जैसी सुविधाएं मिलेंगी|

Advertisement

ये भी पढ़े: दिल्ली-लखनऊ ‘तेजस’ है देश की पहली निजी ट्रेन, IRCTC दोनों ट्रेन दे सकता है लीज पर | First Private Train of India ‘Tejas’

शुक्रवार को उदघाटन के बाद स्पेशल ट्रेन 00501 तेजस एक्सप्रेस सुबह साढ़े 9 बजे लखनऊ से रवाना होगी| ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद में रूकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी| यह हाईटेक ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी| आईआरसीटीसी के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को मुफ्त में 25 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा मिलेगा| वहीं यात्रा के दौरान चोरी या डकैती होने पर यात्रियों को 1 लाख रुपये का यात्रा बीमा देने की भी तैयारी है, जबकि ट्रेन के एक घंटे से अधिक लेट (देर) होने पर 100 रुपये और दो घंटे से अधिक की देरी पर 250 रुपये यात्रियों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी|

लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 1125 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का फेयर 2310 रुपये रखा गया है| वहीं, नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 1280 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का 2450 रुपये रखा गया है|

ये भी पढ़े: रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, नई ट्रेनों के अनुसार देगा ट्रेनिंग | Railway To Provide Training To 13 Lakh Employees According to New Rail  

Advertisement