अभिनेता परेश रावल ने गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

0
421

अभिनेता परेश रावल ने दो साल पहले गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान पर किए गए अपमानजनक ट्वीट के लिए उनसे माफी मांगी है| रावल ने गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज घटना के तुरंत बाद एक ट्वीट में कफील को ‘सक्रीय दीमकों के कबीले का राजा बताया था’| जानकारी देते हुए बता दें कि, अगस्त 2017 में मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी की वजह से 70 बच्चों की मौत हो गई थी| तब डॉ. कफील को निलंबित करने के साथ ही उन्हें लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार के आरोप में हिरासत में भी ले लिया गया था, लेकिन अभी कुछ दिनों पहले ही उन्हें सभी आरोपों से दोषमुक्त करते हुए रिहा कर दिया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बॉलीवुड कलाकारों नें किया समर्थन, पीएम मोदी को किया सलाम

बुधवार 2 अक्टूबर को  परेश रावल ने ट्विटर पर उनसे माफी मांगते हुए कहा, “जब कोई गलत हो, तो माफी मांगना कोई शर्म की बात नहीं, मैं डॉ. कफील खान से माफी मांगता हूं|’ आरोपों से बाहर निकलने के बाद डॉ. कफील ने मंगलवार 1 अक्टूबर को परेश रावल द्वारा माफी मांगने की अपील रख दी थी|

खान ने सोशल मीडिया पर कहा था, ‘आपने सिर्फ मुझे दीमक नहीं कहा था, बल्कि सभी भारतवासियों को दीमक कहा था| प्रशंसक होने के नाते हम सभी को आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी| मैं आपसे माफी मांगने की मांग करता हूं|”

अभिनेता द्वारा माफी मांगे जाने की सराहना करते हुए खान ने रिप्लाई किया, “हमें उन 70 अभिभावकों से भी माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने बीआरडी ऑक्सिजन त्रासदी में अपने बच्चों को खो दिया|”

इसे भी पढ़े: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

Advertisement