10 रुपये के नए नोट आ रहे है बाजार में, जानिए इस पर किसके होंगे हस्ताक्षर

0
662

कुछ दिनों बाद बाजारों में 10 रुपये के नए नोटों जारी हो जाएगे| जारी होने वाले इस नए नोट पर आरबीआई के गवर्नर शक्‍तिकांत दास के हस्‍ताक्षर होंगे| इस बात की जानकारी  देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर दिया है, जिसमें कहा है कि, आरबीआई, महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा|

Advertisement

इसे भी पढ़े: RBI द्वारा जारी किया किया गया 20 रुपए के नए नोट का Notification, आप भी देखिये कैसा होगा नया नोट

इस नोट का डिजाइन महात्मा गांधी (नयी) सीरीज के 10 रुपये के बैंक नोट के समान होगा| हालांकि केंद्रीय बैंक ने यह भी साफ किया है, कि पूर्व में जारी 10 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे |

जारी किये जाने वाला 10 के इस नए नोट का आकार 63mmx129mm का होगा और शेष सारे आकार पहले जैसे ही नोटों के तरह रहेगा| अभी कुछ दिनों पहले ही आरबीआई ने 20 रुपये का नया नोट जारी करने का ऐलान किया था|

महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के बजाय आए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे | रिजर्व बैंक के अनुसार,  20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का जारी किया जाएगा| नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र दिया होगा|

इसे भी पढ़े: घाटे की वित्त व्यवस्था क्या है | जानिए इस व्यवस्था के क्या उद्देश्य होते हैं

Advertisement