टीजीटी भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया हुई खत्म, अब नहीं देना होगा इंटरव्यू : यूपी सरकार

0
515

यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया , टीजीटी और पीजीटी अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशबरी दी है अब उन्हें इंटरव्यू नहीं देना होगा | बता दें कि अभी तक टीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू देना होता था लेकिन, इस बार इस प्रक्रिया में परिवर्तन कर दिया गया है | अब उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में (टीजीटी स्नातक वेतनमान) के पदों की भर्ती में इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं होगी इस प्रक्रिया पर सरकार ने ख़त्म कर दिया है |

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, यह इंटरव्यू वाली प्रक्रिया इसलिए खत्म की गई है ताकि इंटरव्यू के जरिये हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकेगा | अब उम्मीदवारों को केवल लिखित परीक्षा पास करनी रहेगी जिसके बाद उनका सीधे सिलेक्शन हो जाएगा | अब परीक्षा में पास उम्मीदवारों के परिणाम की मेरिट के आधार पर भर्ती की जायेगी |

इस मामले पर मंगलवार की शाम कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी | उस बैठक में इस मामले पर मंजूरी दे दी गई है। जानकारी के लिए बता दे कि कार्मिक विभाग ने यूपी अवर स्तरीय पदों पर इंटरव्यू न लेते हुए सीधे भर्ती के लिए केवल लिखित-परीक्षा का आयोजन करते हुए नियमावली-2017 के लिए 31 अगस्त, 2017 को अधिसूचना जारी कर दी थी। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड मान्यता प्राप्त हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज से जुड़े प्राइमरी विभाग में मौलिक रूप से रिक्त सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया करेगा। अब इसमें बेसिक शिक्षा  सेवा नियमावली-1981 लागू कर दी जायेगी |

Advertisement