Home Breaking News वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप 300 में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं,...

वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप 300 में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं, ये है पहले नंबर पर

0
424

ग्‍लोबल रैंकिंग के मामले में इस बार भारत पूरी तरह से पीछे रह गया है| जानकारी देते हुए बता दें कि, गलोबल रैकिंग 2020 की टॉप 300 की लिस्ट में इस बार भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं हुई है| साल 2012 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत की कोई भी यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही है| 

इसे भी पढ़े: एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 में इन यूनिवर्सिटीज को मिली जगह

वहीं पिछले साल के मुकाबले इस बार ओवरऑल रैंकिंग में भारतीय यूनिवर्सिटी की संख्‍या   ज्‍यादा रही है| इस सूची में 2018 में जहाँ 49 संस्‍थानों को जगह मिली थी, वहीं इस बार 56 संस्‍थानों को इसमें स्थान मिला है| इस सूची में बढ़त बनाते हुए भारत के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने टॉप 350 में जगह बना ली है, वहीं दूसरी ओर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ भी इस बार टॉप 350 रैंकिंग में अपनी जगह हासिल कर ली है|

आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi), आईआईटी खड़गपुर और जामिया मिल्लिया के साथ-साथ  कुछ की रैंकिंग में सुधार हुआ है| टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में इस साल टॉप 500 यूनिवर्सिटी में भारत की छह यूनिवर्सिटियों ने अपना स्थान हासिल किया है| इस बार ग्‍लोबल रैंकिंग 2020 में चीन की यूनिवर्सिटी ने अच्छा स्थान प्राप्त किया है| इस बार चीन की Tsinghua यूनिवर्सिटी को ग्लोबल रैंकिंग में 23वें स्‍थान और Peking को 24वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है| 

ये हैं टॉप 10 यूनिवर्सिटी के नाम 

1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

2. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 

3. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज 

4. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी 

5. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

6. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

7. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

8.  येल यूनिवर्सिटी

9. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो 

10. इंपीरियल कॉलेज लंदन

 इसे भी पढ़े: यूपी टीईटी एग्जाम नोटिफिकेशन 15 सितंबर को हो सकता है जारी, यहाँ से ऐसे करे आवेदन