पाक पीएम इमरान खान ने मोदी सरकार को लेकर किया था ट्वीट, जावेद अख़्तर ने दिया यह जवाब

जब से केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया हैं| इसके बाद से ही पूरा पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है| वहीं अब पाकिस्तान के सियासी दल और नेता कई गलत तरीके से बयानबाज़ी करने में लगे हुए हैं। पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान ने एक ऐसा ही ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर देश का ताना-बाना छिन्न-भिन्न करने का आरोप लगाया था| इसके बाद  वेटरन फ़िल्म राइटर जावेद अख़्तर ने इस आरोप का पलटवार करते हुए ऐसा जवाब दिया, कि ट्विटर पर उनकी तारीफ की जा रही है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: इमरान खान को PM मोदी ने दिया जवाब, कहा – आतंक तथा हिंसा मुक्त वातावरण ज़रूरी है

पाक पीएम इमरान ख़ान ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को हिंदूवादी विचारधारा का पोषक बताते हुए लिखा था कि, मोदी सरकार पाकिस्तान के लिए तो ख़तरा है ही, साथ भारत में अल्पसंख्यकों और नेहरू-गांधी के ताने-बाने के लिए भी एक ख़तरा है। आरएसएस-बीजेपी के संस्थापकों की नाज़ी विचारधारा और नरसंहार के ज़रिए नैतिक सफ़ाई के बीच संबंध समझने के लिए बस गूगल कीजिए। “

इसके बाद जावेद अख़्तर ने ह्यूमर का इस्तेमाल करते हुए लिखा- प्रिय इमरान ख़ान, मुझे नेहरू-गांधी के भारत को लेकर आपको फ़िक्रमंद देखकर वाकई बहुत अच्छा लगा है। वैसे, यह नेहरू-गांधी का वही फैब्रिक है, जिसे आपके क़ायदे-आज़म ने 1947 में तार-तार किया था। आपको याद है? 

इसी के साथ जावेद अख़्तर ने भारतीय अल्पसंख्यकों को लेकर इमरान ख़ान की चिंता पर निशाना साधते हुए हुए लिखा- इमरान साहब, मैं कृतघ्न होऊंगा, अगर मैं भारतीय अल्पसंख्यकों के लिए आपकी चिंता के लिए आपका आभार ज़ाहिर नहीं करता। मेरे लिए यह बात कल्पना से भी परे है कि आप अपने देश के हिंदू, ईसाई, अहमदिया, मुहाजिर और बलोच लोगों की काफ़ी परवाह करते हैं और उनके प्रति आपका रवैया सुरक्षात्मक रहता है। 

 इसे भी पढ़े: आर्टिकल 370: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के बाद इमरान से की बातचीत, जानिए क्या कहा

Advertisement