इमरान खान के बाद पाक के रेल मंत्री ने दिया बेतुका बयान, कहा- ‘अक्टूबर-नवंबर में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध’

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला सा गया है| अब पाकिस्तान इस कदर बौखलाया घूम रहा है, कि अब वह भारत से जंग शुरू करने का धीरे-धीरे माहौल बना रहा है। तभी इस बीच पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद का भी एक बेतुका बयान सामने आया है। जिसमें वो भारत-पाकिस्तान युद्ध की भविष्यवाणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, पाक और भारत के बीच फुल ब्‍लो वॉर (full-blow war) अक्टूबर में होने की संभावना है।’

Advertisement

यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ, कहा- ‘पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंतकवाद का पोषक है’

जानकारी देते हुए बता दें, कि अभी कुछ समय पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुलाक़ात हुई थी। जिसमें दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि, कश्मीर एक द्विपक्षीय मामला है। इसके बाद ही पाक के पीएम इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि, पाकिस्तान कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएगा। इसी के साथ इमरान खान ने परमाणु बम से हमले की धमकियां भी दीं।  

वहीं खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तानी सेना ने अपने 100 से ज्यादा एसएसजी कमांडो फोर्स को तैनात किया है, और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के लिए पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) और आतंकी मिलकर भारतीय सेना के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रहे है।

इसे भी पढ़े: उरी में पाक सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Advertisement