Home Breaking News राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल आज होगा पेश, बीजेपी ने अपने सांसदों...

राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल आज होगा पेश, बीजेपी ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप

0
294

काफी लम्बे समय से ट्रिपल तलाक के बिल को पास कराने में मोदी सरकार के लिए आज 30 जुलाई का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज ही सरकार ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में पेश करेगी| बता दें, कि ट्रिपल तलाक के लिए सरकार को बहुमत कम हासिल हो पाया है, जिसकी वजह से सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस बिल को पास कराने की होगी। इसके अलावा सरकार ने इस बिल को पास कराने के लिए अपने सभी सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया है, आज मंगलवार 30 जुलाई को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक’ को राज्यसभा में पेश करेंगे।

इसे भी पढ़े: संसद के पहले सत्र में सरकार ट्रिपल तलाक समेत इन 10 अध्यादेशों को कानून बना सकती है

वहीं राज्यसभा में कमजोर आंकड़ों के चलते सरकार की परेशानी और भी बढ़ गई है। ऐसे में सवाल है, कि क्या सरकार इस बिल को राज्यसभा में पास करवा पाएगी? बीजेपी ने इसके लिए हर तरह की तैयारी कर रखी है| इस दौरान सदन में सांसदों को होना अनिवार्य कर दिया गया है, और सांसदों को सरकार के बिल को समर्थन करने के लिए भी कहा गया है|

वहीं विपक्ष को मालूम है कि, एनडीए को बहुमत नहीं प्राप्त है| ऐसे में वो बिल को रोकने की पूरी कोशिश में लगे हुए और साथ ही सरकार को आईना दिखाने के भी प्रयास में हैं| वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस बिल में अपनी जीत दर्ज करने के लिए मैनेजमेंट पर पूरा जोर देने में लगी हुई हैं| विपक्ष को लगता है, कि बहुमत में कमी के कारण बिल अटक सकता है। आंकड़ों के मुताबिक़, राजयसभा में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास लगभग 99 सीट है| वहीं कांग्रेस के साथ-साथ बिल का विरोध करने वाले दलों के सदस्यों की संख्या 108 है।

इसे भी पढ़े: मोदी सरकार- 2 की पहली बैठक में आज पेश होगा 100 दिनों का एक्शन प्लान , ट्रिपल तलाक बिल पर होगी चर्चा