TS EDCET Result 2019: आज जारी होगा रिजल्ट, edcet.tsche.ac.in पर ऐसे करे चेक

TS EDCET Result 2019: उस्मानिया विश्वविद्यालय तेलंगाना राज्य, टीएस ईडीसीईटी परिणाम आज 19 जून 2019 को जारी कर दिया जाएगा| इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट टीएस ईडीसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट edcet.tsche.ac.in पर जाकर देख सकते हैं | बता दें, कि इसकी लिखित परीक्षा का आयोजन 31 मई 2019 को किया गया था, तथा प्रारंभिक आंसर की 4 जून 2019 को जारी कर दी गई थी |  

Advertisement

इसे भी पढ़े: RSOS 10th Result 2019: जल्द आ रहा है रिजल्ट, आप भी चेक करे @rsosapp.rajasthan.gov.in

ऐसे देख सकते हैं अभ्यर्थी अपना रिजल्ट

1.सबसे पहले TS EDCET की आधिकारिक साइट edcet.tsche.ac.in पर जाएं

2.इसके बाद अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और माँगी गई सभी जानकारी भरें

4.इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं

TS EDCET Result 2019 => यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े: UPSC NDA/NA Result 2019 Declared: यूपीएससी @upsc.gov.in एनडीए एनए लिखित परीक्षा रिजल्ट 2019 आ गया है, यहाँ पर ऐसे करें चेक

Advertisement