TS Telangana Intermediate Results 2019 : ऑफिसियल वेबसाइट से ऐसे चेक करे

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) फर्स्ट ईयर एंड सेकेंड ईयर के परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल 2019 को शाम 5 बजे तक बोर्ड जारी होनें की संभावना है । बता दें कि तेलंगाना बोर्ड द्वारा फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर एग्जाम का आयोजन 28 फरवरी 2019 से 18 मार्च 2019 के बीच किया गया था । परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है|

Advertisement

वर्ष 2018 में फर्स्ट ईयर एग्जाम का पासिंग पर्सेंटेज 62.35 फीसदी रहा था, जबकि तेलंगाना स्टेट बोर्ड के सेकंड ईयर का पासिंग पर्सेंटेज 67 फीसदी था।  वर्ष 2018 में लगभग 9.63 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे|

ये भी पढ़े: Telangana Inter Results 2019 To Be Announced on 18 April 2019 @bie.telangana.gov.in

मैसेज (SMS) से ऐसे चेक करे रिजल्ट

फर्स्ट ईयर का रिजल्ट चेक करनें हेतु

1.तेलंगाना बोर्ड का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर TSGEN1 टाइप करें

2.इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर भी टाइप करें।

3.रजिस्ट्रेशन नंबर और TSGEN1 के बीच में कोई स्पेस नहीं देना है

4.अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दे, कुछ ही समय में रिजल्ट आपके होगा ।

सेकंड ईयर का रिजल्ट चेक करनें हेतु

1.तेलंगाना बोर्ड का सेकंड ईयर का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर TSGEN2 टाइप करें

2.इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर भी टाइप करें

3.रजिस्ट्रेशन नंबर और TSGEN2 के बीच में कोई स्पेस नहीं देना है

4.अब इस मैसेज को 56263 पर भेज देना है, कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके सामने होगा

 वेबसाइट पर ऐसे चेक करे रिजल्ट

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bie.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर जाएं।

2.यहां होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें

3.लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा

4.अब यहां आपको मांगी गईं आवश्यक डिटेल्स अंकित करे  

5.कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक करे, सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा

Telangana Intermidiate Results 2019- Click Here

ये भी पढ़े: UP (उ. प्र. लोक सेवा आयोग) PSC Pre & Mains Updated Syllabus in Hindi

Advertisement