ट्विटर जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी में, नोटिफिकेशन की समस्या से मिलेगी निजात

ट्विटर अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। जिससे यूज़र्स को नोटिफिकेशन की समस्या से निजत मिल जाएगी| जब हम कोई टेक्स्ट, मीम, इमेज या वीडियो ट्वीट करते हैं, और उसे कुछ लोग लाइक करते हैं और रिट्वीट भी करते हैं, परन्तु पर कई बार ऐसा भी होता है, कि लोग इसे कुछ ज्यादा ही रिट्वीट करने लगते हैं, जिससे पोस्ट वायरल होनी शुरू हो जाती है, और आपके पास बार-बार नॉटिफिकेशन आता रहता है|

Advertisement

ये भी पढ़े: अब करिए मोबाइल फोन के बिना ही कंप्यूटर से व्हाट्सएप का यूज, आएगा जल्द ही ऐसा नया फीचर

सबसे अधिक यह समस्या सेलिब्रिटीज़ के साथ होती है| इस समस्या से निपटने के लिए ट्विटर अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है| इससे हर बार लाइक किए जाने, रिट्वीट किए जाने और रिप्लाई किए जाने पर नॉटिफिकेशन नहीं आएगा| हालांकि, ट्विटर ने इस नए फीचर के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है| ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने कहा, कि कंपनी ‘Snooz’ फीचर लाने वाली है, जो कि पोस्ट के वायरल होने पर नोटीफिकेशन को 1, 2, 3 या 12 घंटे के लिए स्नूज़ या स्विच ऑफ करने में मदद करेगी|

अपने ब्लॉग पोस्ट में वोंग ने कहा, ‘ट्विटर के इस इन-बिल्ट फीचर से आप पुश नॉटिफिकेशन को कुछ घंटों के लिए स्नूज़ कर सकते हैं| इसके लिए आपको सेटिंग्स में भी नहीं जाना होगा|  कहा गया है, कि स्नूज़ बटन को एक बेल आईकॉन के रूप में दिखाया गया है| इस पर टैप करके टाइम लिमिट का ऑप्शन दिखेगा, लेकिन इस ऑप्शन को रोल आउट नहीं किया गया है|

ये भी पढ़े: व्हाट्सएप पर गाली या धमकी कोई दे तो, आप यहाँ कर सकते हैं शिकायत

Advertisement