Union Budget 2019 : इनकम टैक्स छूट का बड़ा ऐलान हुआ है | यह ऐलान वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने किया है कार्यवाहक वित्त मंत्री के इस बजट के फैसले से मिडिल क्लास टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है | जैसे ही 5 लाख तक की आमदनी को टैक्स के दायरे से बाहर रखने का ऐलान किया गया वैसे ही संसद का पूरा माहौल बदल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए काफी देर तक सराहना की और वहीं कुछ बीजेपी सांसदों ने मोदी-मोदी के भी नारे लगाए |
बता दें कि जैसे ही इनकम टैक्स में छूट का ऐलान किया गया तो इसके साथ ही संसद का माहौल ही पूरी तरह से बदल गया । पीयूष गोयल को कुछ समय के लिए अपना बजट भाषण रोकना पड़ गया क्योंकि, वहां लगातार मेज थपथपाने और सराहना की आवजों से गूँज सी छा गई थी |
जिन भारतीयों नागरिकों ने टैक्स दिया है उन नागरिकों का पहले गोयल ने शुक्रिया अदा किया | इसके अतिरिक्त बताया कि मिडिल क्लास को देश की तरक्की में बहुत बड़ा हाथ रहा है | वित्त मंत्री ने ‘थैंक्यू टैक्सपेयर्स’ की भूमिका के बाद ही छूट का ऐलान कर दिया ।
जिसके साथ ही संसद के माहौल में परिवर्तन हो गया और वहीं विपक्षी दलों के सभी नेता शांती के साथ बैठे हुए नजर आये | सांसद में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुपचाप बैठे हुए दिखे | वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुषमा स्वराज भी कुछ मिनट तक मेज थपथपाई और अपने वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया |