UP Board Exams 2019: पढ़े यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा कब से शुरू तथा रिजल्ट कब आएगा

उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हो रही है| हाईस्कूल की सभी परीक्षाएं 14 दिन तथा इंटर की सभी परीक्षाएं 16 दिन में समाप्त हो जाएंगी| हाईस्कूल की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी और इंटर की परीक्षाएं 7 मार्च से 2 मार्च तक चलेंगी| पेपर सुबह 8 बजे से शुरू होगा, पेपर की समयावधि 3 घंटे 15 मिनट होगी| हाईस्कूल के सभी विषयों का एक- एक प्रश्न पत्र होगा |

Advertisement

बोर्ड परीक्षा 2019 की तैयारियों के संबंध में नकलविहीन परीक्षा आयोजित करानें के सख्त निर्देश दिया गया है| हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5787998 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें हाईस्कूल में कुल 3203041 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में कुल 2584957 परीक्षार्थी हैं |

परीक्षा में कुंभ का ध्यान

यूपी बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल बनाते समय कुम्भ का ध्यान रखा है, परीक्षा के समय दो स्नान पड़ रहे है,  इसके लिए स्नान के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक का अवकाश रखा गया है |

रिजल्ट कब आएगा ?

वर्ष 2019 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जायेगा | यूपी बोर्ड ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है |

इंटरमीडिएट में हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी तथा अंग्रेजी

इस वर्ष इंटरमीडिएट में हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी तथा अंग्रेजी की परीक्षा विषय वर्गों के अनुरूप अलग-अलग आयोजित की जाएगी | वर्गवार विद्यार्थियों को ए और बी श्रेणी में बांटा गया है | हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा छ: फरवरी तथा हिन्दी द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा आठ फरवरी की प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी |

सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 6 फरवरी तथा हिन्दी द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 8 फरवरी को द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी |

अंग्रेजी (बी) के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 24 फरवरी तथा द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 27 फरवरी की द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी | इन परीक्षाओं को अलग- अलग आयोजित होने के सन्दर्भ में बताया गया है, कि नक़ल को रोकने और परीक्षा केंद्र की कमी के कारण यह व्यवस्था की गयी है| इससे पूर्व यह परीक्षा एक साथ आयोजित की जाती थी|

Advertisement