विराट कोहली ने शतक जड़ कर तोड़ डाले ये सारे विश्व रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे वनडे मैच में अपना शानदार प्रदर्शन करते एक और शतक अपने नाम कर लिया| यह शानदार मुकाबला इण्डिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया था | विराट शानदारी पारी खेलते हुए 112 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के मारकर 104 रन बनाकर और अपना एक शतक और पूरा किया| इसके बाद मैक्सवेल ने उन्हें आउट कर दिया और उन्हें मैदान से जाना पड़ा | 

Advertisement

विराट कोहली ने भारत के मैदानों के साथ-साथ उन्होंने विदेशी मैदानों में भी 22 शतक पूरे किये हैं | अब विराट कोहली ने विदेश में शतक मारने वाले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या को भी पीछे छोड़ दिया हैं। अभी केवल इस मामले में सचिन तेंदुलकर (29) कोहली से आगे हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने यह शतक मारकर 64वां शतक पूरा कर लिया है। वहीं विराट ने अपने कदम जीत की ओर बढ़ाकर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा (63) को पीछे कर दिया है | अभी भी दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कोहली से आगे हैं | कोहली अभी सचिन (100) और रिकी पोंटिंग (71) से पीछे हैं।

वर्ष 2017, 2018 और 2019 की 15 तारीख विराट के लिए काफी लकी साबित हुई है, क्योंकि, उन्हें 2017 (वनडे), 2018 (टेस्ट) और 2019 (वनडे) में लगातार शतक मारे हैं | इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने डेट को शतक नहीं मारे| 

विराट कोहली के शतकीय प्रहार के दम पर टीम इंडिया को 32 बार जीत मिल चुकी है। इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (33) अब उनसे सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं।

Advertisement