विराट ने लगाया शतक और धोनी के साथ मिलकर आस्ट्रेलिया को किया चित

इण्डिया और भारत के बीच मंगलवार को दूसरा वन-डे मैच खेला गया, जिसमें विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया | विराट ने इस वन-डे में अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए 104 रन बनाये|  विराट कोहली और एमएस धोनी नें  साथ मिलकर आस्ट्रलिया पर जीत हासिल की | यह दूसरा वन-डे मैच  एडिलेड के ओवल में खेला गया था |

Advertisement

आस्ट्रलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया|  पहले बाल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने 299 रन का लक्ष्य भारत के सामनें रखा| इसके बाद टीम इण्डिया ने आस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए 4 गेंदों के शेष रहते ही, मैच में अपनी शानदार जीत दर्ज की| इस मैच में एमएस धोनी 55* दिनेश कार्तिक 25* रन बनाकर आउट हो गये, दोनों खिलाडियों नें 57 रन पूरे किये|

इस शानदार मुकाबले में विराट कोहली ने 108 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों जमाकर,  उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना छठा शतक पूरा किया । यह विराट का 24वां शतक था।

खिलाडियों का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इस मैच को जीतने के लिए शरू से आख़िरी तक काफी अच्छा प्रदर्शन दिया| शिखर धवन बड़ा शॉट मारने की फिराक में अपना विकेट गवांते हुए उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 32 रन ही पूरे किये लेकिन, वहीं गब्बर जिन्होंने पहले वन-डे में खाता भी नहीं खोला था परन्तु, इस मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था|   

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर इस मैच के पहले विकेट में 47 रन बनाये थे |
जिसमें मैन ऑफ द मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली को चुना गया है| अब वन-डे का तीसरा और फाइनल मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा | यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा।

Advertisement