उत्तर प्रदेश में 12वीं पास के लिए है बड़ा मौका की जा रही हैं जेल वार्डर की 3638 भर्तियां

यदि आप भी 12वीं पास है, और उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास सुनहरा अवसर है,  क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने डायरेक्‍ट भर्ती के लिए 3638 जेल वार्डर (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इस पुलिस भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3012 और महिला उम्मीदवारों के 626 पद निर्धारित किये गए हैं।

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस की इस भर्ती के लिए 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकता है, तथा इसके लिए चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है।

पदों की संख्या तथा पद नाम

जेल वार्डर, कुल 3638 पद।

योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी ।

इस आधार पर होगा चयन

सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन प्रक्रिया की होगी |

आयु सीमा

18 – 22 वर्ष (पुरुष) और 18 – 25 वर्ष (महिला)

शारारिक दक्षता

पुरुष के लिए-

लम्बाई 168 सेमी (जनरल/ ओबीसी/ एससी) और पुरुष (एसटी) के लिए 160 सेमी।

सीना पुरुष के लिए 79 – 84 सेमी (जनरल/ ओबीसी/ एससी) और पुरुष (एसटी) के लिए 77 – 82 सेमी।

महिला के लिए-

लम्बाई 152 सेमी (जनरल/ ओबीसी/ एससी) और महिला (एसटी) के लिए 147 सेमी।

सैलरी

21,700-69,100 रुपये प्रतिमाह तक |

आवेदन शुल्क

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान के माध्यम से सभी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

यहाँ से करें अप्लाई

उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ के माध्यम से 9 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement