मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है, कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश- तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की पूरी संभावना है। भारी बारिश और तूफान के आसार झांसी, जालौन, रामपुर, बरेली, रायबरेली, प्रतापगढ और मुरादाबाद जैसे जिलों के आसपास इलाकों में भी दिखाई पड़ेंगे| वहीं मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक़, आज आने वाले कुछ घंटों (आज 12:20 बजे के आसपास ) में इन इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़े: यूपी में बारिश, आंधी और तूफान से और बिजली गिरने से हुई 15 लोगों की मौत साथ ही कई इमारतें भी गिरीं
जानकारी देते हुए बता दें कि, मंगलवार देर रात से लखनऊ में बादल काफी गरज और चमक रहे थी, इसी के साथ काफी तेजी के साथ बारिश भी सारा दिन होती रही है| इस दौरान कुल 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। ऐसे में गुरुवार को मौसम विज्ञान केंद्र, द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, झांसी, जालौन, रामपुर, बरेली, रायबरेली, प्रतापगढ़, मुरादाबाद जिलों और दूसरे कई स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है। ऐसे में लोग अपने -अपने स्थान पर सावधानी से रहें|
इसे भी पढ़े: श्रावस्ती में आया राप्ती का पानी खतरे से ऊपर, बारिश होने की वजह से पहुँचा