यूपी में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर भर्ती से सम्बंधित खास बातें, यहाँ से जानें पूरी जानकारी

0
344

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग बीईओ अर्थात ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अंतर्गत  कुल 309 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी|  इन पदो को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन यूपी पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा किया जायेगा । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 है। इन भर्तियों में आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी के तहत आवेदन करने के योग्य होंगे।

Advertisement

ये भी पढ़े: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए यहाँ से भरे फॉर्म

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13 जनवरी 2020

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 10 जनवरी 2020

शैक्षिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एजुकेशन विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

शिक्षाशास्त्र में स्नातक की उपाधि न होने पर राजकीय प्रशिक्षण विद्यालय या अराजकीय बेसिक प्रशिक्षण विद्यालय से रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त एलटी डिप्लोमाधारक भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा  

01 जुलाई 2019 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। अधिकतम आयु में छूट उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

वेतनमान

9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4800 रुपये।

 चयन प्रक्रिया  

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 125 रुपये

एससी और एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए- 65 रुपये

दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को – 25 रुपये

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

मेरिट से निकलेगा रिजल्ट

खंड शिक्षा अधिकारी के पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। प्रारंभिक परीक्षा (प्री) में सफल होने वाले मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। चयन मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 300 नंबर की होगी। इसमें ढाई-ढाई नंबर के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए दो घंटे दिए जाएंगे।

मुख्य परीक्षा में 13 गुना ही होंगे सफल

पीसीएस प्री की तरह इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में भी मुख्य परीक्षा के लिए एक पद के सापेक्ष 13 गुना अभ्यर्थियों को सफल किया जाएगा। माइनस मार्किंग की व्यवस्था भी लागू रहेगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।

ऑफिशियल नोटीफिकेशन =English | हिंदी में

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन =यहाँ क्लिक करे

परीक्षा शुल्क जमा =यहाँ क्लिक करे

फाइनल फॉर्म सब्मिट =यहाँ क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट =यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

Advertisement