UPSSSC Boring Technician 2019 : नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है| उत्तर प्रदेश में बोरिंग टेक्निशियन के 486 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई| इन पदों के लिए अभ्यर्थी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
इसे भी पढ़े: HARCO Bank Recruitment 2019: क्लर्क समेत निकले है 978 पद, कर दें जल्द आवेदन
इन पदों के लिए 14 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर 2019 है| इसके अलावा अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 11 सितंबर 2019 तक कर सकते है| इसके बाद जिन अभ्यर्थियों का इन पदों पर चयन हो जानें पर उन्हें वेतन बैंड -5200-20200, ग्रेड पे-1900 के सदृश्य वेतन बैंड मैट्रिक्स लेवल-02 दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को दसवीं पास होना आवश्यक है| इसके साथ ही नलकूप मैकेनिक पाठ्यक्रम में प्रमाणपत्र या इसके समकक्ष कोई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है, या फिर अभ्यर्थी के पास मशीन मिस्त्री, फिटर, वायरमैन, टर्नर का तीन वर्ष का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है|
आयु मापदंड
18 से 40 वर्ष
परीक्षा शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क | ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क | कुल फीस |
सामान्य/OBC | 160 रुपए | 25 रुपए | 185 रुपए |
SC/ST | 70 | 25 रुपए | 95 रुपए |
विक्लांग जन | — | 25 रुपए | 25 रुपए |
UPSSSC Boring Technician 2019 नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करें
UPSSSC 2019 Boring Technician आवेदन => यहाँ क्लिक करें
इसे भी पढ़े: UPSESSB Recruitment 2019 : जल्द होगी 4319 शिक्षक पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड जारी करेगा नोटिफिकेशन