शुक्रवार 16 अगस्त को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए जैसलमेर पहुंचे। यहां सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रक्षामंत्री राजनाथ जी का स्वागत किया। जैसलमेर पहुंचकर रक्षामंत्री भारत के पश्चिमी सीमा पर सेना और सीमा सुरक्षा बल की सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। शुक्रवार 16 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण में कहा कि, परमाणु युद्ध को लेकर अब तक हमारी नीति पहले इस्तेमाल न करने की रही है। अब भविष्य में क्या होता है, यह उस वक्त के हालात पर निर्भर करता है।’
इसे भी पढ़े: संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – पाकिस्तान से बात सिर्फ कश्मीर पर नहीं, पाक अधिकृत कश्मीर पर भी होगी
इसी के साथ शुक्रवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच संकेत देते हुए कह कि, भारत परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल न करने से जुड़ी अपनी नीति को बदल भी सकता है।
राजनाथ सिंह ने जहाँ पोखरन में बयान दिया हैं| इससे पहले यहाँ पर 1998 में भारत ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 5 न्यूक्लियर टेस्ट किए थे। जानकारी देते हुए बता दें कि, आज शुक्रवार 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि भी है। इसलिए पोखरण पहुंचने के बाद पहले रक्षा मंत्री ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और कहा, ये एक संयोग है, कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है,और मैं जैसलमेर में हूं। ऐसे में लगा कि मुझे उन्हें पोखरण की धरती से ही श्रद्धांजलि देनी चाहिए।’
इसे भी पढ़े: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि