UPRTOU में कुलपति के निकली भर्ती, 5 फरवरी तक करे आवेदन

0
767

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क | प्रदेश के एक मात्र मुक्त विश्वविधालय यूपीआरटीओयू यूनिवर्सिटी में कुलपति पद पर आवेदन मांगे गए है| अभियार्थी जो कठोर प्रशानिक व विख्यात शिक्षाविद भी हो, ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी 2021 तक upgovernor.gov.in के माध्यम से जमा कर सकते है| आवेदनकर्ता एक बार ऑफिसियल विज्ञापन जोकि नीचे पब्लिश किया गया है, जरूर देखे|

Advertisement

योग्यता

  • विख्यात शिक्षाविद
  • प्रशानिक अनुभव
  • उच्च कोटि की क्षमता, नैतिकता, सत्यनिष्ठा
  • वचनबद्धता

नोट: कुलपति पद का कार्यभार 3 वर्ष का होगा|

Advertisement