बता दें कि इस समय वेनेजुएला और अमेरिका के बीच टकराव चल रहा है | इस टकराव के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत सहित दुनिया के उन सभी देशों को चेतावनी दी है जो देश वेनेजुएला से तेल खरीदने का काम करते है। इसके अतिरक्त मंगलवार कोबोल्टन ने ट्विटर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जो देश और कंपनियां परेशानियों का सामना कर रहें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की ‘चोरी’ का समर्थन करते हैं , उन्हें कभी भी नहीं भुलाया जाएगा |
बोल्टन की यह चेतावनी वेनेजुएला के तेल मंत्री और सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए के अध्यक्ष मैनुएल क्यूवेदो के एक बयान के एक दिन बाद आई है | क्यूवेदो कुछ दिनों पहले ही भारत पहुंचे थे जहाँक्यूवेदो ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित पेट्रोटेक सम्मेलन मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पाबंदी में घिरा उनका देश भारत को ज्यादा मात्रा में कच्चा तेल बेचना चाहता है।
अमेरिका ने यह प्रतिबंध वेनेजुएला के कच्चे तेल के निर्यात को घटाकर समाजवादी राष्ट्रपति मादुरो पर दबाव बढ़ाने के इरादे से लगायें हैं | अमेरिका पूरे मन से कोशिश कर रहा हैं कि मादुरो अपने पद से त्यागपत्र दे | वेनेजुएला ही ऐसा तीसरा सबसे बड़ा देश है जो भारत में तेल की पूर्ति करता है |
क्यूवेदो की भारत यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए बोल्टन ने कहा कि अमेरिका वेनेएजुला के लोगों के धन को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और सभी लोगों को भी इसी काम के लिए प्रेरित करेगा |