उप-राज्यपाल किरण बेदी के घर पर दिया मुख्यमंत्री ने धरना – जानिए कारण

0
332

दिल्ली की तरह ही केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी हालात हो चुके हैं | यहाँ पर भी काफी गैर कानूनी तरीके से काम होने लगे है, तभी पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी के घर पर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्री ने धरना दे रहे है। जिस पर नाराज हुई किरण बेदी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र द्वारा कहा कि मुख्यमंत्री को धरना देने के पहले एक बार हमसे मुलाक़ात करने की जरूरत थी, जिसका ट्वीट के जरिये जवाब देते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसी ने कहा कि यह धरना बहुत से मुद्दों पर दिया जा रहा है।

Advertisement

किरण बेदी ने इस धरने को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर कहा है कि, ‘सीएम को पहले तो अपने पत्र मिलने का इन्तजार करने जरुरत थी अगर आपको पत्र का जवाब न मिलता, तब आपको हमारे घर पर धरना देने की जरूरत थी लेकिन यह पूरी तरह से निराधार हैं कि आप गैरकानूनी ढंग से हमारे घर में जवाब लेने के लिए घुस आये | आपके  पद के मुताबिक, इस तरह से धरना देना आपको बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है |

ट्वीट के जरिये किरण बेदी जी ने कहा कि आपको अपने पत्र में यह भी जानकारी देनी चाहिए थी कि आपको तुरंत जवाब न मिलने पर आप अपने नेताओं के साथ धरना देने लगेंगे | इसलिए अब आपसे मेरा निवेदन है कि आप सम्पूर्ण बातचीत लिए 21 फरवरी को आये |

इसके बाद फिर सीएम ने एक ट्वीट कर कहा कि  ‘उप-राज्यपाल के सम्मुख 39 मुद्दे रखे गये हैं जिसे जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है | जिस पर अभी तक हमें कोई जवाब नहीं दिया गया | इसलिए मैंने और मेरे साथियों ने धरना का रास्ता अपनाया है |

Advertisement