वेब सीरीज और शोज फिल्मो पर पड़ रहे भारी, इसमें इन एक्ट्रेस का अभिनय किया जा रहा खूब पसंद

इन दिनों लोग फिल्मो को छोड़कर वेब सीरीज और शोज को देखना काफी पसंद कर रहें हैं| जिससे वेब सीरीज और शोज दोनों ही ही फिल्मो पर भारी पड़ रहे हैं| ऐसा होने से काफी प्रभावी मैसेज समाज को मिल रहा है| बता दें कि फ़िल्म इंडस्ट्री में उन कलाकारों को उनकी जगह नहीं हासिल हो पाती हैं जिनके वो हकदार होते हैं| आप भी जानिए कि इसमें इन एक्ट्रेस का अभिनय खूब पसंद किया जा रहा है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: उत्तराखंड के औली में शादी समारोह में कैटरीना कैफ ने किया ज़बर्दस्त डांस, Video हो गया वायरल | Watch Video

दिया मिर्जा

अभी कुछ समय पहले ही दिया मिर्जा की रिलीज काफिर वेब सीरीज उन्हीं में से एक है। जी5 पर 15 जून से इसकी स्ट्रीमिंग शुरू कर दी गई है। इसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। वही दिया की ख़ूबसूरती की लोग पहले सी तारीफ करते थे लेकिन उनकी कलाकारी और ख़ूबसूरती के मुताबिक़ उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वह स्थान नहीं मिला पाया, जो उन्हें मिलना चाहिए|

टिस्का चोपड़ा

टिस्का चोपड़ा की शॉर्ट फिल्म चटनी ने देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब तारीफ बटोरी थी। यह फ़िल्म साल 2016 में यूट्यब पर रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म में टिस्का का अभिनय को लोगों को काफी पसंद आया था और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की |  

शेफाली शाह

वेब सीरीज दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह ने  पुलिस अफसर वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में किरदार निभाया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस वेब सीरीज में वर्तिका 2016 में हुए दिल्ली बलात्कार मामले के अपराधियों सजा दिलाने का अहम रोल निभाती हैं |

हुमा कुरैशी

14 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हुमा कुरैशी की लैला भी दमदार अभिनय और कहानी लेकर आई है। दीपा मेहता ने उन हिंदुस्तानियों की सोच के हिसाब से बनाने की कोशिश की है, जो कट्टर हिंदुत्वादी नहीं हैं। हुमा कुरैशी की अदाकारी का ये मील का पत्थर कहा जा सकता है। शालिनी के किरदार में वह खुद को खो देती हैं। ऐसा नहीं है कि हुमा के अभिनय की पहली बार तारीफ हो रही है। इससे पहले फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर, लव-शव ते चिकन खुराना के लिए उन्हें खूब सराहा गया।

इसे भी पढ़े: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने कमाई के मामले तोड़ डाले रिकॉर्ड – पढ़े स्टोरी

Advertisement