शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने कमाई के मामले तोड़ डाले रिकॉर्ड – पढ़े स्टोरी

0
328

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ‘कबीर सिंह’  रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की| इस फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है। आपको बता दे, फिल्म ‘भारत’ के बाद ये इस साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को बनाया है|

Advertisement

ये भी पढ़े: Janhvi Kapoor अपनी अगली फिल्म Roohiafza में डबल रोल में आएंगी नजर – जानिए कब होगी रिलीज़  

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ नें पहले दिन 20.21 करोड़ की कमाई की, वहीं अब दूसरे दिन शनिवार को क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में इंडिया और अफगानिस्तान का मैच था, जिसे देखते हुए कबीर सिंह का कलेक्शन कम होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन शनिवार को फिल्म ने 22.71 करोड़ कमाई की रविवार को तो इस फिल्म ने सलमान खान की ‘भारत’ (27.90 करोड़ रुपए) से भी अधिक 27.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, यानी कि अब तक फिल्म नें कुल  इन 70.83 करोड़ रुपए कमाए है| इंडिया में ‘कबीर सिंह’ 3123 और दुनियाभर में कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है|

यह फिल्म कमाई के मामले में शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है|  इससे पहले संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड फिल्म ‘पद्मावत’ थी, जिसने ओपनिग के पहले दिन 19 करोड़ रुपए कमाए थे, इसके साथ ही ये साल 2019 की टॉप 5 ओपनर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है| इससे पहले सेंसर बोर्ड ने जिन फिल्मों को ए रेटिंग दी थी, उन फिल्मों की सूची और फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन इस प्रकार है-

फिल्म का नाम वर्ष रुपये
राज़ 3 2012 35.05 करोड़
ग्रैंड मस्ती 2013 40.50 करोड़
उड़ता पंजाब 2016 33.80 करोड़
सत्यमेव जयते 2018 37.62 करोड़
वीरे दी वेडिंग 2018 36.52 करोड़

ये भी पढ़े: कबीर सिंह मूवी रिव्यू जानिए क्या ख़ास है इस फिल्म में

Advertisement