हीटर के ये हैं नुकसान – सर्दियों में कर रहें है इस्तेमाल तो जरुर जाने

सर्दी के मौसम में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जाती हैं, वैसे ही धीरे-धीरे लोग सर्दी से बचाव हेतु व्यवस्था करने लगते हैं | ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकतर लोग सर्दी से बचने के लिए लकड़ी की आग का सहारा लेते हैं | वहीं शहरों में लोग लकड़ी की आग का नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक हीटर्स का उपयोग करते हैं |

Advertisement

आपने भी बहुत से लोगों को देखा होगा, कि बाथरूम से नहाकर जैसे ही बाहर निकलते ही वह हीटर के सामने स्वयं  को गर्म करने के लिए बैठ जाते हैं,  इसके अतिरिक्त अधिकांश लोग अपने कमरे में रूम हीटर चलाकर रात में सोते भी हैं | यदि आप भी इसी प्रकार हीटर का उपयोग करते है,  तो अब आप सावधान हो जाइए क्योंकि, सर्दियों में हद से अधिक इंडोर हीटर आपके लिए काफी हानिकारक हो सकता है |

हीटर से हानियाँ

1.इलेक्ट्रिक हीटर्स को रूम में उपयोग करने से वह आपके कमरे की हवा की नमी को सोखकर हवा को ड्राई बना देते हैं। जिससे साँस संबंधी लोगो को काफी परेशानी होती हैं और उन्हें साँस लेने में समस्या हो सकती है |

2.हीटर का अधिक उपयोग करने से आपके शरीर पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा | इससे आपके शरीर की स्किन ड्राई हो सकती है। एक ख़ास बात हीटर की गर्माहट से छोटे बच्चों के लिए भी नुकसानदायक साबित होती है, क्योंकि बच्चों की स्किन काफी सेंसेटिव होती है |

3.आप हीटर की आग का उपयोग कम समय के लिए ही करे,  क्योंकि अधिक समय तक हीटर के सामने बैठने से धीरे-धीरे आपकी स्किन खराब होने लगती है |

Advertisement