शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को इन Whatsapp, Facebook मैसेज भेजकर करें Wish

0
1010

5 सितंबर का दिन हर साल छात्रों और अध्यापकों के लिए काफी ख़ास होता है, क्योंकि पूरे देश में 5 सितंबर को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है| इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने टीचर को तोहफें देकर उन्हें सम्मान देते हैं| इस दिन सभी स्कूलों और कॉलजों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: जानिए आखिर 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

इसके साथ ही बहुत से स्टूडेंट्स अपनी टीचर्स को सम्मान देने के लिए गिफ्ट्स देते हैं या फिर अपने हाथ से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उन्हें तोहफे के तौर पर देते हैं| बता दें कि, इस तरह आप हर साल अपने अध्यापकों को देते आ रहें होगे लेकिन इस बार आप सब लोग कुछ अलग करते हुए शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को इन व्हाट्सप्प, फेसबुक मैसेज को भेजकर विश करें|

बता दें कि, भारत में साल 1962 से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बाऊट ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है| इसका कारण यह है कि, इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी मनाया जाता है| वह एक महान व्यक्ति के साथ-साथ महान  शिक्षक भी थे|

टीचर्स को भेजे ये Whatsapp और Facebook Message

1.मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद

मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद |

2.आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…

हमारा ध्यान रखते हैं…

हमें प्यार करते हैं…

वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.

हैप्पी टीचर्स डे |

3.दिया ज्ञान का भण्डार मुझे

किया भविष्य के लिए तैयार मुझे

जो किया आपने उस उपकार के लिए

नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए |

4.सही क्या है गलत क्या है, 

ये सबक पढ़ाते हैं आप, 

झूठ क्या है और सच क्या है,

यह बात समझते हैं आप 

जब सूझता नहीं कुछ भी 

राहों को सरल बनाते है आप 

हैप्पी टीचर्स डे |

5.माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,

स्कूल के टीचर्स भी गुरु हैं,

जिससे भी कुछ सीखा है मैंने,

हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है |

इसे भी पढ़े: भारत की पहली महिला डॉक्टर और विधायक मुथुलक्ष्मी रेड्डी का 133 वां जन्मदिन, सम्मान में गूगल नें बनाया डूडल

Advertisement